December 24, 2024

मुख्यमंत्री ने जारी की गोधन न्याय योजना की 5.33 करोड़ की राशि

0

भूपेश सरकार की कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) दोपहर 12 बजे सीएम हाउस (CM House) में शुरू हुई. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.

1184782-cm-1068x530

रायपुर : भूपेश सरकार की कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) दोपहर 12 बजे सीएम हाउस (CM House) में शुरू हुई. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी भी दी गई है. इस कैबिनेट की बैठक में नई फिल्म पॉलिसी को भी मंजूरी मिलने की भी भरपूर संभावना है. इसकी भी उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट में नई फिल्म पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी जाएगी.

जबकि कोरोना और पहले से आर्थिक परेशानी झेल रहे लोगों की जेब पर एक बार फिर से अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना दिख रही है. सूत्र बताते हैं कि बैठक में बसों का किराया 25 फीसदी बढ़ाने पर कैबिनेट अनुमोदन कर सकती है. जबकि प्रदेश में अवर्षा से उत्पन्न स्थिति और खाद संकट पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण कर दिया. गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed