CG बड़ा हादसा : मॉल में लगी आग, दुकान जलकर खाक
जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया.
DURG : जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुर्ग बस स्टैंड के सामने नलघर शॉपिंग मॉल में अचानक आग लग गई. घटना रात करीब ढाई बजे की है. मॉल में आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कंट्रोल रूप में तैनात फायर ब्रिगेड को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया.
आनन-फानन में बरसते बादल के बीच फायर ब्रिगेड के कर्मचारी नलघर शॉपिंग मॉल पहुंचे और आग बुझाने की कवायद में जुट गए. बारिश के बीच फायर ब्रिगेड के कर्मचारी शॉपिंग मॉल के छज्जे पर चढ़े. कुछ अग्निशमन जवान मॉल के अंदर घुसे, जहां घुंए के चलते आगे देख पाना भी मुश्किल था.
जैसे-तैसे जवानों ने आग लगी दुकान का शटर खोला और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबु में किया. यह ऑपरेशन करीब 45 मिनट तक चला. आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने दुकान में रखे कई सामानों के सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. कोतवाली पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. साथ ही घटना से होने वाले नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है. ऑपरेशन के दौरान अग्निशमन कर्मी एफ.प्रवीण बारा, पराग भोसले, मोहन राव, नागेश मारकंडे, नगर सैनिक जवान हीरामन ठाकुर शामिल रहे.