Video : “ये रायपुर वाले भाटों” गाने पर जमकर थिरके सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आपने पहले भी डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार का डांस कुछ अलग और दिलचस्प है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आपने पहले भी डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार का डांस कुछ अलग और दिलचस्प है। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोरा कार्यक्रम में जब गायकों ने “ये रायपुर वाले भाटो” गाना गाया उस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ तमाम कांग्रेस की नेत्रियां जमकर झूम उठे।
पूरी ऊर्जा के साथ सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भी जमकर ठुमके लगाए। मुख्यमंत्री के साथ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक, विधायक शकुंतला साहू समेत सुबे की तमाम महिला विधायकों और पार्टी के कार्यकार्ताओं ने जमकर नृत्य किया।
मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का निवास। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया।
मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। राऊत नाच दल और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अनोखा शमां बंधा। मुख्यमंत्री निवास में लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।