December 24, 2024

क्राइम : चलती चार पहिया वाहन में हाईटेक तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार

0
क्राइम : चलती चार पहिया वाहन में हाईटेक तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार

//प्रेस विज्ञप्ति//
चलती चार पहिया वाहन में हाईटेक तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी 55,880/- रूपये सहित लैपटाप, मोबाईल फोन, कम्यूनिकेटर मशीन तथा करोड़ो रूपये की सट्टा-पट्टी किया गया जप्त
 आई. पी. एल. क्रिकेट- 2020 के मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा।
 कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम सनराईसर्स हैदराबाद मैच के दौरान खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा।
 सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
 चलती चार पहिया वाहन में हाईटेक तरीके से कम्यूनिकेटर मशीन व मोबाईल के माध्यम से कर रहे थे क्रिकेट सट्टा का संचालन।
 लाॅक डाउन अवधि के दौरान होटल या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर चलती चार पहिया वाहन में कर रहे थे सट्टा का संचालन।
 आरोपियों से 01 नग लैपटाॅप, 30 नग मोबाईल फोन, 01 नग कम्यूनिकेटर हाईटेक मशीन (जिसमें 17 मोबाईल एक साथ लगाया जा सकता है), 01 नग पेन ड्राईव, 01 नग वाईस रिकार्डर, टी.व्ही., टाटा स्काई, नगदी 55,880/- रूपये, 10 करोड़ रूपये से अधिक के सट्टा पट्टी का हिसाब लिखा 04 कापी किया गया जप्त।
 घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/15/सी एक्स/9922 को भी किया गया है जप्त।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4 क जुआ के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
 आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी की गई है कार्यवाही।
 आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण –

रायपुर। रायपुर पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है जिसके तहत आज चलती चार पहिया वाहन में हाईटेक तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार किये गए है। पुलिस ने आरोपियों से नगदी 55,880/- रूपये सहित लैपटाप, मोबाईल फोन, कम्यूनिकेटर मशीन तथा करोड़ो रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त किया है।

सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।आरोपियों को गिरफ्तार करने में रमाकांत साहू प्रभारी सायबर सेल/थाना तेलीबांधा, सायबर सेल से – प्र.आर. संतोष सिंह, संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आर. वीरेन्द्र भार्गव, रवि तिवारी, तुकेश निषाद तथा थाना तेलीबांधा से – उप निरीक्षक रामस्वरूप देवांगन, प्र.आर, कुलदीप द्विवेदी, आर. अभिषेक सिंह, दिलीप जांगड़े एवं अमित सिन्हा की विशेष भूमिका रहीं।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबीर तैनात किए गए थे।

इसी क्रम में दिनांक 26.09.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम सनराईसर्स हैदराबाद के मध्य चल रहे मैच में कुछ व्यक्ति क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/15/सी एक्स/9922 में सवार होकर घुम – घुम कर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे है तथा उक्त वाहन दुर्ग से रायपुर की ओर आ रही है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की एक टीम को उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ने हेतु टाटीबंध चैक में ट्रैप पार्टी लगाया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त वाहन की पतासाजी प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टाटीबंध चैक में उक्त वाहन को आते देख टीम द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास करने पर वाहन के चालक द्वारा वाहन को न रोकते हुये और तेज गति से चलाते हुये फरार हो गये। जिसकी सूचना सायबर सेल की टीम द्वारा थाना तेलीबांधा की टीम को दी गई, जिस पर थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर वाहन की पतासाजी कर उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को उद्योग भवन तेलीबांधा के पास पकड़ा गया।

वाहन के अंदर 04 व्यक्ति सवार थे जो हाईटेक तरीके से लैपटाॅप, कम्यूनिकेटर जिसमें 17 मोबाईल लगे थे एवं अन्य मोबाईल फोन में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। जिस पर टीम द्वारा आरोपी अविनाश दौलतानी, विजय परपयानी, नवीन चावला एवं निखिल गोविंदानी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लाॅक डाॅउन होने से उन्हें होटल में कमरा या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर वे लोग वाहन में ही घुम – घुम कर लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। साथ ही आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि वे लोग गली नंबर 06 तेलीबांधा रायपुर निवासी अश्वनी माखीजा एवं उमेश रजवानी से लाईन लेकर सट्टा का संचालन कर रहे थे कि टीम द्वारा दोनों आरोपी अश्वनी माखीजा एवं उमेश रजवानी की पतासाजी कर उन्हें भी दबिश देकर पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से 01 नग लैपटाॅप, 30 नग मोबाईल फोन, 01 नग कम्यूनिकेटर हाईटेक मशीन (जिसमें 17 मोबाईल एक साथ लगाया जा सकता है), 01 नग पेन ड्राईव, 01 नग वाईस रिकार्डर, टी.व्ही., टाटा स्काई, नगदी 55,880/- रूपये, 10 करोड़ रूपये से अधिक के सट्टा पट्टी का हिसाब लिखा 04 कापी तथा घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/15/सी एक्स/9922 को जप्त किया गया।

आरोपियों के मोबाईल फोन में इस सीजन के अब तक जितने भी आई.पी.एल. क्रिकेट मैच संपादित हुये है सभी मैचों का तिथिवार सट्टा-पट्टी व लेन-देन का हिसाब पाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने इस क्रिकेट सट्टा के व्यवसाय में अमित छाबड़ा, दिलीप चावला, विजय पोट्टानी एवं सौरभ नामक व्यक्तियों के जुड़े होने की जानकारी दी है जिनसे उक्त सभी आरोपी लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करते है। टीम द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् भी कार्यवाही किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी –

  1. अविनाश दौलतानी पिता वरियाल दास उम्र 28 साल निवासी शैलेन्द्र नगर कोतवाली रायपुर।
  2. विजय परपयानी पिता भीष्म लाल उम्र 42 साल निवासी कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर।
  3. नवीन चावला पिता आर के चावला उम्र 24 साल निवासी तेलीबांधा रायपुर।
  4. निखिल गोविंदानी पिता देवीदास गोविंदानी उम्र 24 साल निवासी श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर।
  5. उमेश राजवानी पिता नानचंद राजवानी उम्र 23 साल निवासी गली नंबर 06 तेलीबांधा रायपुर।
  6. अश्वनी माखीजा पिता हरीश माखीजा उम्र 24 साल निवासी गली नंबर 06 तेलीबांधा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed