ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ रविवि के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, “जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा” की मांग..
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। “जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा” की मांग को लेकर छात्रों ने रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार हंगामा किया है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा है कि “जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से हमारी पढ़ाई कराई गई थी, उसी तरह विश्विद्याक्लय द्वारा परीक्षाओं को भी ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन लिया जाना चाहिए।”
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी कुछ दिनों पहले ही विभिन्न परीक्षाओं को लेकर नोटिस जारी किया था,। जिसके बाद आज सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती किया है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों को कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उदय जा रहा है। कुछ एक छात्रों को छोड़कर सभी मास्क और सोशल डिसटेंसिंग के नियमो को तोड़ते देखे जा सकते है।