Chhattisgarh: चिंतन शिविर में रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री का बयान, कहा- मिशन 2023 को लेकर बनेगा प्लान
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं.
रायपुर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. चिंतन शिविर पर रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं।
उन्होंने चिंतन शिविर से पहले कहा कि चिंतन बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति में होगी। खुली चर्चा होगी और मिशन 2023 को लेकर प्लान बनेगा। आगामी ढाई साल की चुनौती और मुद्दों पर चर्चा करेंगे।