Chhattisgarh: यात्री किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि, सीएम के साथ पदाधिकारियों की बैठक, 40 फीसदी बढ़ाए जाने की थी मांग
प्रदेश में यात्री बसो में 25 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया है।
रायपुर। प्रदेश में यात्री बसो में 25 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया है। राज्य सरकार से यातायात महासंघ की बैठक में सहमति बनी. सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें सहमति बनी. परिवहन मंत्री मो.अकबर भी मौजूद थे. यातायात महासंघ ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों यात्री किराया में बढ़ोतरी को लेकर बस संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। लेकिन राज्य सरकार के आश्वासन के बाद बस संचालकों ने हड़ताल वापस ले लिया था।