ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती, 170 धारदार बटनवाले चाकू किए जब्त
रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है ।
रायपुर।रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है । जिसके तहत सरहदी जिलों में पत्राचार के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।जिसके तहत 170 नग धारदार और बटनदार चाकू जमा करवाए हैं। जिन नाबालिगों ने चाकू मंगवाए हैं उनके परिजनों को पुलिस ने बुलाकर समझाईश दी।
पुलिस को अमेजन और फ्लिपकार्ट से उन लोगों को सूची मिली थी,जिन्होंने धारदार हथियार मंगवाए थे। इस कार्रवाई में एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ टीम की सहायता ली है।