December 24, 2024

(बड़ी खबर)अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पर बड़ी कार्यवाही, डेढ़ करोड़ का गांजा समेत राजस्थान के दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
FB_IMG_1601123635510

महासमुंद – जिला पुलिस महासमुंद ने वाहन में खाली कैरेट के नीचे रखकर ले जा रहे एक करोड़ 62 लाख का गांजा जब्त करते हुए राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी की मुताबिक कोमाखान थाना प्रभारी व टीम ने चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीए 5686 को ग्राम टेमरी फॉरेस्ट नाके के पास रोका। वाहन की तलाशी लेने पर खाली कैरेट के नीचे 26 बोरियों में भरा 165 पैकेट झिल्ली में लिपटा हुआ गांजा मिला। पुलिस ने वाहन में सवार खालिद भरतपुर, राजस्थान और साकिर हुसैन अलवर, राजस्थान से पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा को भवानीपटना, ओडिशा से दिल्ली ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 62 लाख रुपए कीमत का 8 क्विंटल 10 किलो गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *