December 23, 2024

बड़ी ख़बर : महासमुंद में बस और ट्रक में ज़ोरदार भिड़ंत, दर्जनभर से ज़्यादा यात्री घायल

0

महासमुंद जिले के पचेड़ा इलाके में एक यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है।

noida_road_accident

महासमुंद। महासमुंद जिले के पचेड़ा इलाके में एक यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है। इस एक्सीडेंट में बस में सवार दर्जनभर से ज़्यादा मुसाफिर घायल बताए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में पचेड़ा में ये बस और ट्रक में तड़के सुबह ये टक्कर हुई है। इस भिड़ंत में बस में सवार कुल 14 यात्रीयों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घायल हुए यात्रियों में 6 महिला व 8 पुरुष है।
मौके पर पहुँची पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक है कि एनएच 353 पर पचेडा के पास जय माता दी ट्रेवल्स की बस खरियाररोड से दुर्ग जा रही थी।
तभी एक ट्रक जो रायपुर से खरियाररोड की तरफ जा रहा था उसकी भिड़ंत बस से हो गई। बताया गया कि ट्रक में गुड ले जाया जा रहा था। वहीं हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed