दुर्ग एक्सिक्स बैंक में जाली नोट बरामद हुए।
दुर्ग स्थित एक्सीस बैंक में 6100 रुपये का जाली नोट जब्त किया गया है।
दुर्ग।दुर्ग स्थित एक्सीस बैंक में 6100 रुपये का जाली नोट जब्त किया गया है। बैंक ने आर्थिक अपराध शाखा दुर्ग को इसकी सूचना दी। अपराध शाखा ने जांच के लिए दुर्ग कोतवाली पुलिस को मामला सौंप दिया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जल्द से जल्द इसकी जांच करने के लिए कहा है। एक्सीस बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि एक मार्च 2021 से 27 अप्रैल 2021 के बीच एक्सीस बैंक दुर्ग शाखा में 100 के 23 नोट, 200 के नौ नोट, तथा 500 के तीन नोट बैंक में होने की जानकारी मिली थी।
एक्सीस बैंक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर 16 अगस्त को अपराध शाखा ने जाली नोटो का बंडल जप्त कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मिली है, कि हाल ही में भिलाई के हाउसिंग बोर्ड से पुलिस ने जाली नोट छापने के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस ने एक युवक को भिलाई से गिरफ्तार किया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान बाजार में जाली नोट खपाया गया होगा। पुलिस के मुताविक एक्सीस बैंक की विभिन्न शाखाओं से नोट एक्सीस बैंक दुर्ग के नोडल शाखा में जमा हुआ है। जाली नोट किसी एक दिन नहीं बल्कि अलग अलग दिन एक दो की संख्या में मिले हैं, जो अलग-अलग शाखाओं से जमा हुए हैं। साथ हीअलग-अलग शेयर के माध्यम से भी नोट जमा हुआ है।