पीएसीएल चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई रायपुर, कंपनी की 600 एकड़ जमीन कुर्क करने की तैयारी
चिटफंड कंपनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर तरलोचन सिंह को रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर महासमुंद से गिरफ्तार कर लाई है।
रायपुर।चिटफंड कंपनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर तरलोचन सिंह को रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर महासमुंद से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपी के खिलाफ 17 हजार लोगों से ठगी करने का आरोप है।
इस कंपनी के एक और डायरेक्टर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। त्रिलोचन पर रायपुर समेत महासमुंद, बिलासपुर, कोरिया और बेमेतरा में मामले दर्ज हैं। कंपनी के नाम रजिस्टर 600 एकड़ जमीन को चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली से हुई थी त्रिलोचन की गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी को महासमुंद की पटेवा पुलिस पंजाब से गिरफ्तार कर पटेवा लाई थी . कंपनी के डायरेक्टर पर प्राथियों की शिकायत पर वर्ष 2018 में पटेवा थाना में मामला दर्ज किया गया था।
प्रार्थी चंद्रशेखर देवांगन, देवराज साहू, कुलेश्वर सिन्हा एवं सहस राम यादव ने थाना पटेवा में पीएसीएल इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कंपनी के डायरेक्टर/आरोपीगण ने प्रार्थी एवं अन्य निवेशकों को अधिक ब्याज में राशि मिलने का प्रलोभन देकर रकम जमा करवाई थी. मैच्योरिटी होने के बाद भी प्रार्थियों को जमा राशि वापस न कर कंपनी बंद कर डायरेक्टर फरार हो गए थे।