लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 30 लाख हड़प भी लिया, जब थाने में हुई रिपोर्ट तब हरियाणा में जाकर पकड़ाया
छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को लोन दिलाने के नाम पर राजधानी रायपुर के व्यापारी से 29.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को लोन दिलाने के नाम पर राजधानी रायपुर के व्यापारी से 29.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले अरुण वर्मा (31) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अक्टूबर 2020 से नवंबर 2020 के बीच लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 29.90 लाख रुपये लिए थे पर आरोपी ने न ही लोन दिलवाया न ही पैसे वापस किये बल्कि आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान, मोबाइल फोन और बैंक खातों के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस की एक टीम ने हरियाणा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।