BREAKING: सड़क हादसे में विधायक पुत्र की मौत, सीएम बघेल ने जताया शोक
कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई।
कटघोरा। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे प्रवीण कुमार ध्रुव भी शामिल है। हादसे की जानकारी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने विधायक परिवार को ढाढसा बंधाते हुए शोक व्यक्त किया है।
देर रात जा रहे थे घर
पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार विद्युत विभाग में इंजीनियर थे। वे देर रात अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया। सीएम बघेल ने पीडि़त परिवार के बात करने के बाद ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सीएम बघेल ने लिखा है, कि दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।