December 24, 2024

केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव का नक्सलियों ने किया विरोध

0

नक्सलियों ने केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव का विरोध जताया है।

Naxal-news-3

कांकेर। नक्सलियों ने केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव का विरोध जताया है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में पर्चे फेंककर लोगों को विरोध करने की अपील की है।

नक्सलियों ने विरोध में फेंके पर्चे
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र के आनंदनगर और हालांजुर गांव में भारी मात्रा में पर्चे मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पर्चा बरामद किया है। इधर नक्सलियों की इस हरकत से ग्रामीणों में आतंक है।

15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 तक चलेगा महोत्सव

आपको बता दें कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर को यादगार बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह महोत्सव देशभर में मनाया जाएगा। अमृत महोत्सव, 15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। इसके तहत सभी राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed