नहीं रहे यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह, अलीगढ़ के लिए निकला पार्थिव देह, सीएम योगी भी साथ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह नहीं रहे. उनका निधन शनिवार रात 9 बजे लखनऊ के SGPGI में हुई.
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह नहीं रहे. उनका निधन शनिवार रात 9 बजे लखनऊ के SGPGI में हुई. 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए पहले उनके आवास में रका गया. इसके बाद विधानमंडल और भाजपा कार्यालय ले जाया गया. अब उनके पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में पूर्व सीएम को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. नड्डा ने प्रधानमंत्री के सामने ही कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा भी रखा. कल्याण सिंह की ये आखिरी इच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनके शव को BJP के झंडे में लिपटाया जाए.
उधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. सुबह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी कल्याण सिंह के आवास पर पहुंची और उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. मायावती ने यहां पूर्व सीएम के पौत्र से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में उनका विशिष्ट स्थान था. कुशल प्रशासक के तौर पर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन से राजनीति में रिक्तता आएगी.