जिला मुख्यालयों में राजीव भवन का लोकार्पण, पुनिया हुए शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती पर आज राजिव भवन का लोकार्पण कर रहे है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती पर आज राजिव भवन का लोकार्पण कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव भवन का ई-लोकार्पण कर रहे है। इस लोकार्पण समारोह में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे है
गौरतलब है कि कोरिया, सूरजपुर, दुर्ग, धमतरी, सुकमा और कोरबा में राजीव भवन का लोकार्पण किया गया है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि “कांग्रेस के जिला मुख्यालयों में निर्मित हुए राजीव भवन के लिए सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि नए भवनों से कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा के साथ काम करना होगा।”
पुनिया ने कहा कि “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में जिन जिलों की घोषणा की है वहां भी जल्द से जल्द स्थान चयन कर राजीव भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा ऐसी मेरी कामना है।”