CGPSC : कुलसचिव, रजिस्ट्रार और सहायक संचालक की 26 अगस्त को परीक्षा, राजधानी में 7 सेंटर
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित सहायक संचालक जनसंपर्क हिन्दी माध्यम (जनसंपर्क विभाग ),एवं कुल सचिव,उप कुल सचिव ,सहायक कुलसचिव तथा शासकीय महाविद्यालयों में रजिस्ट्रार (उच्च शिक्षा विभाग) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सवेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग द्वारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक संचालक जनसंपर्क हिन्दी माध्यम एवं कुल सचिव,उप कुल सचिव ,सहायक कुलसचिव तथा शासकीय महाविद्यालयों में रजिस्ट्रार के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सवेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित 7 परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा।
कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए पूनम शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।