भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन में चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने गुरुचरण सिंह होरा
छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन का चुनाव आज 20 अगस्त को रायपुर के होटल मेरिएट में शाम 4 बजे आयोजित किया गया है।
सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने से संबंधित पत्र भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त निदेशक विरेन्द्र बलुनी ने जारी किया है, जिसमें बतौर पर्यवेक्षक चुनाव संपन्न कराए जाने और परिणाम जल्द सौंपने का आग्रह किया गया है।
बता दे कि आज संपन्न होने वाले भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन के चुनाव के लिए स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग होटल मेरिएट में संपन्न होगी। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता रायपुर पहुच चुके हैं।
खेलों के प्रति समर्पित होरा
छग राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सालों से टेनिस सहित अन्य खेलों के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं।
प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव के दायित्व का निर्वहन करते हुए उन्हें राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव का भी दायित्व भी सौंपा गया। अब राष्ट्रीय स्तर पर खेल संघ के चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर उन्हें दायित्व सौंपना प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।