सिलतरा एसकेएस फैक्ट्री आगजनी मामला, पुलिस वाहन को जलाने वाले 15 गिरफ्तार
दिनांक 18.08.21 से एस.के.एस. इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड़ कंपनी सिलतरा में कार्यरत कर्मचारी वेतन संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल में है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात के मजदूरों के आंदोलन ने एक बड़ा रूप ले लिया जाए मौके पर 500 से अधिक की संख्या में पुलिस बल मौजूद है बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस पर पथराव और पुलिस की गाड़ी पर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है।
एस.के.एस. कंपनी सिलतरा में तहसीलदार सहित पुलिस बल कानून व्यवस्था ड्यिूटी में तैनात थे। इसी दौरान एस.के.एस. कंपनी के कर्मचारियों एवं असाजिक तत्वों द्वारा कंपनी गेट के सामने एकत्र होकर कंपनी के विरोध में नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए उग्र होकर कंपनी के गेट को बल पूर्वक खोलने का प्रयास करने लगे। जिन्हें कानून व्यवस्था ड्यिूटी में लगे बल के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर हमला कर दिया जिससे ड्यिूटी में तैनात 06 पुलिसकर्मी को चोटें आयी।
हिरासत में लिए गए मजदूर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने मीडिया को बताया कि एसकेएस इस्पात के मजदूर अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे, लेकिन सूचना मिली की हड़ताल में कुछ उपद्रवी लोग शराब पीकर घुस गए हैं. जो माहौल खराब कर रहें है. हड़ताल में पुलिस बल पहुंचा, जिसके बाद पुलिस जवानों पर पथराव किया गया है. पुलिस बस में आग लगाई गई, जिससे बस 20-30 प्रतिशत जल चुकी है. पुलिस बल ने माहौल पर काबू पा लिया है.
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 442/21 धारा 186, 353, 332, 427, 435, 448, 147, 148, 149 भादवि. एवं लोेक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।