Raipur Breaking : मुहर्रम को लेकर प्रोटोकॉल जारी, इन नियमों का करना होगा पालन…
राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
रायपुर।राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है. गुरूवार को रेडक्रॉस भवन सभाकक्ष में जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई. इस मीटिंग में सर्व सम्मति से कोरोना के बीच मुहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है इन नियमों का करना होगा पालन ताजिया का आकार छोटा और सामान्य रखा जाए.
अधिकतम 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति. सभी को मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी ताजिया का विसर्जन निर्धारित स्थल पर सुर्यास्त के पहले करना होगा. सवारी और अन्य कार्यक्रम भी सुर्यास्त के पहले करना होगा. ताजिया और सवारी के साथ किसी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी. किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे धुमाल की अनुमति नहीं होगी.
इन नियमों का करना होगा पालन
1.ताजिया का आकार छोटा और सामान्य रखा जाए.
2.अधिकतम 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति.
3.सभी को मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
4.ताजिया का विसर्जन निर्धारित स्थल पर सुर्यास्त के पहले करना होगा.
5.सवारी और अन्य कार्यक्रम भी सुर्यास्त के पहले करना होगा.
6.ताजिया और सवारी के साथ किसी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी.
7.किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे धुमाल की अनुमति नहीं होगी.