गरीबों के राशन को निशाना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार, हिरासत में 3 चोर, 500 बोरी चावल जब्त
पुलिस अफसरों ने बताया कि पिछले कुछ माह से शहर के आसपास व ग्रामीण क्षेत्र के राशन दुकानों से चावल चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी।
बिलासपुर – जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चावल व शक्कर चोरी करने वाले चोर गिरोह को पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 500 बोरी चावल बरामद किया है। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया की अगस्त में लगातार चावल चोरी की वारदात बढ़ गई थी। चोरांे की पतासाजी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर एसडीओपी रश्मित कौर चावला की अगुवाई में सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान पता चला कि एक पिकअप में पीडीएस के चावल को बिल्हा स्थित राइस मिल में खपाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को लक्ष्मी राइस मिल एंड एग्रोटेक में दबिश दी। पुलिस ने यहां मैनेजर व मुनिम मन्न्ालाल अग्रवाल को कपड़कर पूछताछ की। तब उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुंगेली जिले के चिरौटी गांव के कुछ लोगों से लगभग पांच सौ बोरी चावल की खरीदी की है।
पुलिस ने मुनिम की निशानेदही पर 500 बोरी चावल व तीन सौ खाली बोरी बरामद किया है। पुलिस ने मन्न्ालाल की निशानदेही पर सरगांव के चिरौटी निवासी विजय कुमार पात्रे पिता फगवाराम (38) व दौलत पात्रे पिता बद्रीप्रसाद पात्रे (29) को भी पकड़ लिया। इन आरोपितों से पूछताछ के बाद और भी राज खुलने की उम्मीद है। पुलिस जल्द ही इस मामले में और भी राज खोलने का दावा कर रही है।
पिछले कई महीनों से पीडीएस की दुकानों को बना रहे थे निशाना
पुलिस अफसरों ने बताया कि पिछले कुछ माह से शहर के आसपास व ग्रामीण क्षेत्र के राशन दुकानों से चावल चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी। इस पर पुलिस को पहले से ही शक था कि वारदात में बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो चावल चोरी करने से लेकर खपाने का काम भी कर रहे हैं। पुलिस इन पकड़े गए आरोपितों से जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी पतासाजी कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। आरोपितों से पूछताछ के आधार पर शीघ्र ही और भी आरोपितों के गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।