मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने पर विरोध के सुर, संसदीय सचिव के इस्तीफे की मांग
देवेंद्र तिवारी ने संसदीय सचिव को कहा, इस्तीफा दें।विभाजन की प्रक्रिया कोरिया कोरिया और मनेन्द्रगढ़ को कमजोर करने वाली-देवेंद्र
कोरिया।देवेंद्र तिवारी ने संसदीय सचिव को कहा, इस्तीफा दें।विभाजन की प्रक्रिया कोरिया कोरिया और मनेन्द्रगढ़ को कमजोर करने वाली-देवेंद्र पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने जिला विभाजन की प्रक्रिया को न्यायसंगत नहीं मानते हुए कहा कि यह निर्णय कांग्रेस की अंतर्कलह का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बिना जिलेवासियों को विश्वास में लिए जिला विभाजन का निर्णय लिया जाना सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कोरिया के पांचों विकासखंड बंद मुट्ठी की तरह हैं।
कोरिया कुमार ने सोच समझ कर भरतपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां-चिरमिरी, सोनहत और बैकुंठपुर एक सूत्र में पिरोया था। जहां एक ओर बैकुंठपुर शुरू से ही प्रशासनिक मुख्यालय, मनेन्द्रगढ़ व्यापार केंद्र, भरतपुर वनसंपदा से आच्छादित धरा और चिरमिरी कोयलांचल एरिया। सभी मिलकर कोरिया को विशेष बनाते हैं। किंतु राजनीतिक महत्वाकांक्षी सोच ने आज एक गलत निर्णय ले लिया है। शहरों व गांवों को अलग कर कमजोर करने की कोशिश की गई है। मनेन्द्रगढ़ पहले से ही जिले का व्यापारिक मुख्यालय है।अब तो जिले का औद्योगिक केंद्र भी मनेन्द्रगढ़ को ही बनाया जा रहा था। किंतु सिर्फ मनेन्द्रगढ़ शहर की पुरानी मांग पर नेताओं ने बिना सोचे समझे गलत निर्णय ले लिया ।किंतु आज जनता की जागरूकता का परिणाम है कि इस निर्णय का पूरे जिले में जम कर विरोध हो रहा है।
संसदीय सचिव सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए- भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी ने कहा कि सार्वजनिक रूप से संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने माना है कि जिला विभाजन में उनसे राय नहीं ली गयी है।यही बात जिलाध्यक्ष कांग्रेस नजीर अजहर ने कहा है। मेरा आग्रह है कि कोरिया कुमार की भावनाओं के अनुरूप बने कोरिया की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने पदों से इस्तीफा का प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व को भेजें।और कोरियावासियों की भावनाओं से प्रदेश को अवगत कराएं।
कांग्रेस भवन का लोकार्पण बैकुंठपुर का अपमान- एक ओर जब पूरा जिला विभाजन के निर्णय से असंतुष्ट है दूसरी ओर कांग्रेस भवन का आनन फानन में लोकार्पण किया जा रहा है। बैकुंठपुर के सभी कांग्रेसियों को एवं आमजन को जब तक कि सरकार जिला विषय पर निर्णय न ले। भवन के लोकार्पण का विरोध करना चाहिए। जिन लोगों ने भी इस षणयंत्र में हिस्सा लिया है, उन्हें बैकुंठपुर के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सामिल होने का कोई अधिकार नहीं है
पव्यापारी संघ के हर निर्णय का स्वागत- आज बैकुंठपुर के हित मे व्यापारी वर्ग हम सबका नेतृत्व करें।राजनीतिक दलों से समर्थन जरूर लें किंतु आम जन एवं युवाओं से सीधा संवाद कर व्यापारी संघ आंदोलन का नेतृत्व करें। देवेंद्र तिवारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं सभी पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है। किंतु आगे भी कठोर निर्णय लेने का आग्रह किया है।