छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 3948 पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी अनुमति
रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग बंपर संख्या में भर्ती करने जा रहा है. ्
रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग बंपर संख्या में भर्ती करने जा रहा है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेशभर में 3948 पदों पर नियुक्तियां होनी है, जिसके लिए वित्त विभाग से अनुमति मिल चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी
संक्रमण को लेकर पिछले अनुभवों के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार व स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार की कोई मूलभूत कमी नहीं रखना चाहती। यही कारण है कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पुख्ता व्यवस्था के इंतजामों की तैयारी में है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
चिकित्सा अधिकारी के 143 पद, नेत्र सहायक के 234, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी 1496, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 144, रेडियोग्राफर के 48, स्टाफ नर्स के 464, ओटी टेक्नीशियन के 18, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 187, मनोरोग परिचारिका के 24, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के 05,
ग्रामीण स्वास्थ्य योजना (पुरुष) 379, ग्रामीण स्वास्थ्य योजना ( महिला) 210, ड्रेसर ग्रेड 1 के 496, डार्करूम असिस्टेंट के 14, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक चैट ड्रेसर ग्रेड के 68