छत्तीसगढ़: पूर्व CM रमन सिंह के घर के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता, महंगाई के विरोध से दे रहे लालटेन यात्रा का जवाब
रायपुर। कांग्रेस का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन जारी है, BJP की लालटेन यात्रा के जवाब में कांग्रेस द्वारा भी राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है।
रायपुर। कांग्रेस का महंगाई के विरोध में प्रदर्शन जारी है, BJP की लालटेन यात्रा के जवाब में कांग्रेस द्वारा भी राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है।
पूर्व CM रमन सिंह के घर के लिए कई कांग्रेस नेता रवाना हुए हैं, जहां रमन सिंह के निवास जाकर बड़ा चश्मा और श्रवण यंत्र सौंपेगे। इस बीच तेलीबांधा थाने के सामने गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ है, कांग्रेसी वहीं पर धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे है।
बता दें कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध किया जा रहा है, जिसे लेकर फरसाबहार में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय धरने पर बैठे रहे, इस दौरान सांसद गोमती साय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।