विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत द्वारा गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रवेश द्वार पर किया गया सोवेनियर शॉप एवं कैंटीन का शुभारंभ
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कोरिया जिला प्रवास के तीसरे दिन उन्होंने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान परिक्षेत्र सोनहत अंतर्गत मेन्ड्रा गेट स्थित सोवेनियर शॉप तथा गढकलेवा कैन्टीन का शुभारंभ किया।
कोरिया।विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कोरिया जिला प्रवास के तीसरे दिन उन्होंने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान परिक्षेत्र सोनहत अंतर्गत मेन्ड्रा गेट स्थित सोवेनियर शॉप तथा गढकलेवा कैन्टीन का शुभारंभ किया। महंत ने सोवेनियर शॉप में सामग्री का अवलोकन कर प्रशंसा की। उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप यहां से सामग्री का क्रय कर स्वयं भुगतान भी किया। इस दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो तथा संचालक राष्ट्रीय उद्यान भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एवं विधायक गुलाब कमरो के द्वारा मेन्ड्रा गेट में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान एसडीएम सोनहत प्रशांत कुशवाहा, सीईओ जनपद पंचायत सोनहत आर एस सेंगर, पार्क परिक्षेत्राधिकारी सोनहत महेश टुंडे, पार्क परिक्षेत्राधिकारी रामगढ़ शैलेंद्र सिंह, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।