EXAM ब्रेकिंग: रविवि की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथी में परिवर्तन, परीक्षा शुरू होगी अब नवंबर में
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन (RVV EXAM) ने सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर नया निर्देश जारी किया है।
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन (RVV EXAM) ने सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर नया निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार एमए. एममएससी चतुर्थ सेमेस्टर, बीएड, एमएड, एमपीएड, बीएएलएलबी पंचम सेमेस्टर, एलएलबी थर्ड एंड सेकंड सेमेस्टर, एलएलएम सेकेंड एंड थर्ड सेमेस्टर, बी फारमेसी, बी, वॉक, योगा एडूकेशन
फिलॉसफी, एमसीए, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी, बीबीए, एमबीए, पीजीडीसीए, के इग्जाम 8 सितंबर से शुरू (RVV EXAM) होंगे। ये इम्तिहान दिसंबर माह तक चलेंगे।
रविवि के सेमेस्टर इम्तहान ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगे। ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजन कराने के दौरान विश्वविद्यालय-महाविद्यालय प्रबंधन को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। परीक्षार्थी समय सारिणी और परीक्षा (RVV EXAM) के संबंध में जानकारी लेने के लिए वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।