रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कोच में खुलेगा रेस्त्रा…कुली परोसेंगे लजीज व्यंजन
रायपुर रेल मंडल अपने पुराने कोच को बेचने के बजाए लीज पर देकर रेल रेस्त्रां खोलने की तैयारी में है।
रायपुर। रायपुर रेल मंडल अपने पुराने कोच को बेचने के बजाए लीज पर देकर रेल रेस्त्रां खोलने की तैयारी में है। रेलवे स्टेशन के बाहर दो पुराने कोच को रेस्त्रां का रूप देने का प्रस्ताव रेलवे मंडल दफ्तर को भेजा गया है। इस रेस्त्रां में कुली की वेशभूषा में वेटर खाना परोसेंगे। भारतीय रेल का पहला कोच रेस्त्रां बंगाल के आसनसोल में शुरू किया गया था। इसी रेस्त्रां की तर्ज पर अब रायपुर रेलवे स्टेशन में रेस्त्रां बनाये जा रहे हैं। इसमें करीब पचास लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे।
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार महानगरों की तर्ज पर रायपुर रेल मंडल रेलवे स्टेशन के बाहर दो पुराने कोच को ठेके पर रेस्त्रां के लिए देने जा रही है। स्टेशन प्रबंधन से इसका प्रस्ताव भेजा था जिसे मंडल ने मंजूरी दे दी और जल्द से जल्द कोच रेस्त्रां खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही कोच का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।दरअसल लंबे समय से खराब पड़े रेल कोच को रेस्त्रां बनाकर रेलवे प्रबंधन इसके जरिए कमाई करना चाह रही है। दोनों कोच रायपुर मंडल में होंगे। कोच के चयन का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया, एक कोच आरपीएफ थाना के सामने और दूसरा स्टेशन के सामने होगा।