भिलाई :- 10वीं की छात्रा से बलात्कारः मॉल में बने स्कैरी हाउस में लेजाकर दोस्त ने दिखाया भूतों का डर, फिर किया बलात्कार….फेसबुक पर एक हफ्ते पहले ही हुई थी दोस्ती –
फेसबुक में दोस्ती फिर मॉल में बने स्कैरी हाउस में लेजाकर बलात्कार करने का एक मामला सामने आया है।
भिलाई । फेसबुक में दोस्ती फिर मॉल में बने स्कैरी हाउस में लेजाकर बलात्कार करने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा ने अपने 17 वर्षीय दोस्त के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ये पूरा मामला भिलाई थाना क्षेत्र के सूर्या माॅल का है। 15 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, एक सप्ताह पहले जांजगीर निवासी 17 वर्षीय युवक से उसकी जान पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल पर घंटो बात भी करने लगे थे। इसी का फायदा उठाकर लड़के ने उसे मिलने को कहा।
लड़की के मान जाने के बाद दोनों जुनवानी स्थित सूर्या माॅल के तीसरी मंजिल पर बने स्कैरी हाउस आये। यहां पर जैसे ही डरावने घर में दोनों घुसे तो आरोपी लड़के ने पीड़िता को भूतों का डर दिखाकर अंधेरे में उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता बाहर निकली और अपने घर आकर खुद के साथ हुई आपबीती के बारे में परिजनों बताई। दुष्कर्म पीड़िता दसवीं की छात्रा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता और उसके परिजन स्मिृति नगर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्मिृति नगर पुलिस स्कैरी हाउस के स्टाॅफ से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है।