कांग्रेस सेवा दल ने स्वतंत्रता दिवस के पहले निकाली तिरंगा यात्रा
रायपुर। आज स्वतंत्रता दिवस के पहले कांग्रेस सेवा दल ने तिरंगा यात्रा निकाल प्रदेश वासियों को एकता का संदेश दिया.
रायपुर। आज स्वतंत्रता दिवस के पहले कांग्रेस सेवा दल ने तिरंगा यात्रा निकाल प्रदेश वासियों को एकता का संदेश दिया. यह तिरंगा यात्रा इंदिरा चौक कालीबाड़ी से शुरू हुई, जो राजीव भवन में जाकर समाप्त हुई. इस यात्रा में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सहित अनेक नेता शामिल हुए.
सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने कहा कि सेवादल द्वारा देशभर में 8 से 15 अगस्त तक तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है. मेरठ और दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है, और आज रायपुर में तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है. इस यात्रा के माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि अंग्रेज तो इस देश से चले गए लेकिन नए गोरे इस देश को और गरीबों को लूट रहे हैं. अमीरों को इस देश भर में जगह दी जा रही है. हम दो हमारे दो मिलकर देश को लूटने का काम कर रहे हैं। इस देश के टुकड़े हम जाति और धर्म के आधार पर भी नहीं होने देंगे, इसलिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे है.