कांग्रेस ने की वादाखिलाफी, भाजपा करेगी बड़ा प्रदर्शन, हर वार्ड में लालटेन लेकर जाएंगे कार्यकर्ता : बृजमोहन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में वृद्धि के बाद से जुबानी जंग जारी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में वृद्धि के बाद से जुबानी जंग जारी है। भाजपा-कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर छत्तीसगढ़ सरकार और प्रदेश कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है। बिजली बिल को हाफ नहीं किया गया। सरकार ने बिजली दरों का दाम बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय किया है। बिजली के बढ़े दामों के विरोध में भाजपा प्रदर्शन करेगी।भाजपा कार्यकर्ता हर वार्ड में लालटेन लेकर जाएंगे। सितंबर माह में भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि त्यौहारों का दौर भी शुरू हो रहा है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस,रक्षा बंधन,गणेश चतुर्थी का त्यौहार नजदीक है। शासन-प्रशासन से ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे कि भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों पर ध्यान दें। नियमों को शिथिल करें ताकि साल में एक बार मूर्ति बनाने वालों को रोजी-रोटी की समस्या से न जूझना पड़े। प्रशासन से मांग करेंगे कि नियमों को शिथिल करें ताकि लोग उत्साह पूर्वक गणोशोत्सव मना सकें। इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता 15 अगस्त को सभी वार्डों में झंडा वंदन करेंगे। सभी को एकत्रित कर सामूहिक राष्ट्रगान का आव्हान किया गया है। रक्षाबंधन पर सभी वार्ड में कार्यक्रम होंगे। आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत 15 अगस्त से होने जा रही है। साल भर विविध कार्यक्रम होंगे। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राजधानी रायपुर में हत्या,दुष्कर्म, साइबर सहित अन्य अपराध बढ़ रहे हैं। इस संबंध में भी भाजपा ज्ञापन सौंपकर अपराध के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने की मांग करेगी।