आज धूमधाम से मनाया जाएगा हरेली त्योहार, सीएम हाउस पारंपरिक नृत्य, गड़वा बाजा और पारंपरिक खेलों का होगा आयोजन
रायपुर: छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली आज पूरा प्रदेशभर में मनाया जा रहा है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली आज पूरा प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। लोक पर्व हरेली पर आज किसान कृषि औजारों व खेती-किसानी में काम आने वाले उपकरण और बैलों की पूजा करेंगे। इस दिन कुलदेवता की पूजा करने की परंपरा है। हरेली पर किसान नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर उन्हें एक स्थान पर रखेंगे और इसकी पूजा-अर्चना करेंगे।
इस अवसर पर सभी घरों में गुड़ का चीला बनाया जाएगा। हरेली के दिन ज्यादातर लोग अपने कुल देवता और ग्राम देवता की पूजा करते हैं। इस दिन बैल, भैंस और गाय को बीमारी से बचाने के लिए बगरंडा और नमक खिलाने की परंपरा है। गांव में यादव समाज के लोग सुबह से ही सभी घरों में जाकर गाय, बैल और भैंसों को नमक और बगरंडा की पत्ती खिलाते हैं।
गांव के सभी क्षेत्रों में गेंड़ी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और हरेली के दिन बच्चे गेंड़ी दौड़ नारियल फेस जैसी कई स्पर्धाओं आयोजन करेंगे।
वहीं आज सीएम हाउस में भी हरेली त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। आज सीएम हाउस ग्रामीण परिवेश में सजेगा। पारंपरिक नृत्य, गड़वा बाजा और पारंपरिक खेलों जैसे भौंरा चलाना, गिल्ली डंडा का भी आज आयोजन होगा।