अंगना-अंगना मा सुपोषण अभियान की शुरूआत,बच्चों को कुपोषण मुक्त करने का लिया गया संकल्प
राजनांदगाँव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक में डिजिटल स्मार्ट क्लास बनाया गया ।
राजनांदगांव।राजनांदगाँव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक में डिजिटल स्मार्ट क्लास बनाया गया । वही मोहला ब्लॉक को सुपोषित ब्लॉक बनाने का लक्ष्य बनाने का संकल्प लेते हुए ग्राम भोजटोला में छोटे बच्चो को कुपोषण रहित बनाने अंगना-अंगना मा सुपोषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी और समाज सेवक संजय जैन महावीर सेवा समिति ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 165 बच्चों को गोद लेने के साथ सुपोषण बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने 20 बच्चों को मच्छर दानी का वितरण किया । इस दौरान विधायक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पंजीयन कराना जरुरी है । तभी वजन ,बीपी,शुगर और अन्य बीमारी का पता कर सही इलाज कर सकते हैं। शादी जल्दी होना भी बच्चों के कुपोषण होने का कारण है। इसविए उचित समय पर शादी करने के साथ बच्चों में तीन साल का अंतर रखना चाहिए ताकि बच्चे स्वस्थ्य पैदा हो ।