32 नग हीरे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
जिले में तश्करी करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है.
गरियाबंद।जिले में तश्करी करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है. तश्करों को दबोचने पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार बेशकीमती 32 नग हीरा जब्त किया गया है. पुलिस ने हीरों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.जब्त हीरे की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.गिरफ्तार दोनों आरोपी हीरा बेचने के फिराक में निकले थे.
घटना मैनपुर के झरियाबहरा इलाके की बताई गई है, जहाँ शनिवार की शाम दो तस्करों द्वारा हीरा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश की जा रही थी. इसी बीच उन्हें पुलिस ने धर दबोचा. बता दें की पुलिस डेढ़ साल में अब तक 1500 नग से भी ज्यादा हीरा जब्त कर चुकी है. पुलिस ने 4 मई 2021 को बेशकीमती 440 नग हीरा जब्त किया था, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था.