IPL मैच में करोड़ो के सट्टा पट्टी के 4 आरोपी गिरफ्तार,मुम्बई और कोलकाता मैच के दौरान खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा
रायपुर – हाईटेक तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 04 आरोपी को तेलीबांधा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पास से नगदी 12,000/- रूपये सहित लैपटाप व मोबाईल फोन एवं करोड़ों की सट्टा पट्टी जप्त किया गया। दरअसल आई. पी. एल. क्रिकेट 2020 के मैच में मुम्बई बनाम कोलकाता मैच के दौरान क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। जानकारी के मुताबिक लाॅक डाउन अवधि के दौरान होटल या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर चलती चार पहिया वाहन में सट्टा का संचालन कर रहे थे।