December 23, 2024

Breaking : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे विधानसभा

0

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा पहुंच गए हैं।

Raipur-TS-Singhdeo-1447323182_355x233

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा पहुंचते ही मंत्री ने कहा मामले का पटाक्षेप हो चुका है।अब आगे छत्तीसगढ़ के जिम्मेदारियां एक सामूहिक टीम के तौर पर हमें निभानी है।

मसले को लेकर विपक्ष द्वारा किया हंगामे को लेकर कहा

विपक्ष को आमतौर पर मजा लेना रहता है या मौके का लाभ लेना होता है।
मेरी जिम्मेदारी टीम के रूप में मुझे निभाना है।

वही आज मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर हंगामा मचने के बाद आखिरकार रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए बयान पर खेद व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मैंने भावावेश में मीडिया में कथन जारी किया था।उन्होंने कहा कि मेरे कथन से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाये गये आरोप सही नहीं है। उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह असत्य है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पत सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भावावेश में कहे गये कथन को वापस लिया ।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21267http://bhupeshexpress.com/?p=21267

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed