नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, जारी किए पर्चे
नक्सलियों ने आज से शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर नक्सलियों ने बैनर, पर्चे फेंके है। वहीं आंदोलन को तेज करने की अपील की है।
कांकेर। नक्सलियों ने आज से शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर नक्सलियों ने बैनर, पर्चे फेंके है। वहीं आंदोलन को तेज करने की अपील की है।
रावघाट एरिया कमेटी ने भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भीरागांव इलाके में पर्चे फेंके हैं। जिसमें लोगों से शहीदी सप्ताह में सहयोग की अपील की है। इधर राजनांदगांव जिले के गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह उत्पात मचाया है। नक्सली मालवाहक को नहीं चलने दे रहे हैं।
नक्सली शहीदी सप्ताह को देखते हुए मानपुर क्षेत्र में फोर्स अलर्ट किया है। बता दें कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21264http://bhupeshexpress.com/?p=21264