सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,पारडी से परवीडीह के बीच हो रहा था प्रधानमंत्री सडक निर्माण
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। राजनांदगांव जिले के मोहला थाना क्षेत्र के पारडी से परवीडीह के बीच सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिए है । जिसमे पाँच वाहनों में एक चैन माउंटेन,दो मिक्सर मशीन और दो ग्रेडर को आग के हवाले किया है।
जानकारी के मुताबिक घोर नक्सल इलाके के मोहला थाना क्षेत्र के पारडी से परवीडीह के बीच प्रधानमंत्री सडक निर्माण मे गाड़िया लगे थे। इस बीच नक्सलियों आगजनी के वारदात को अंजाम दिया है । इस घटना के बाद आसपास के गॉव में दहशत का माहौल बना है