December 23, 2024

कांग्रेस की अंतर्कलह का गुबार फूटा, बृहस्पति सिंह सिर्फ मोहरा,बड़े चेहरे जल्द होंगे बेनकाब-बीजेपी

0

भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कांग्रेस पर बडे़ आरोप लगाए हैं।

IMG-20210726-WA0000

रायपुर।भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए हैं।गौरीशंकर के मुताबिक प्रदेश में पिछले दो दिन से जो नूरा-कुश्ती चल रही है ये किस षड्यंत्र के तरफ इशारा कर रहा है ये जनता बखूबी समझ रही है। दिल्ली दरबार मे पेशी के बाद सारे समीकरण बदल चुके हैं। क्या कुर्सी से हटाए जाने की कवायद के कारण रामानुजगंज विधायक मोहरा बनाये गए है ।

जबकि खेल कौन खेल रहा है ये प्रत्यक्ष है। वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के ऊपर उनके पार्टी के विधायक ने गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। फिर भी सत्ताधीशो की चुप्पी काफी कुछ कह रही है। इतने बड़े आरोप के बाद प्रदेश में मौजूद पीएल पुनिया की खामोशी ये बताने के लिए काफी है कि सत्ता का खेल अब नीचे स्तर पर जा चुका है और इस मामले की जांच अगर सही तरीक़े से हो जाये तो निसंदेह बड़े चेहरे बेनकाब होंगे। चला चली की इस बेला में जो भी प्रदेश में हो रहा है ये प्रदेश हित में बिल्कुल भी नही है।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21084http://bhupeshexpress.com/?p=21084

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed