मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई,वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपी
सूरजपुर में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में न सिर्फ पीटा गया,बल्कि पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
संवाददाता- इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में न सिर्फ पीटा गया,बल्कि पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।घटना 21 जुलाई गणेशपुर की बताई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक उसे एक मोबाइल सड़क पर पड़ा मिला था।
जिसके बाद कुछ लोग उसके पास पहुंचे और खेत में ले जाकर रस्सियों से बांधकर अधमरा कर दिया। 24 जुलाई को पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।