बढ़ते अपराध को रोकने के लिए क्रेक कमांडो टीम का होगा गठन,DGP ने जारी किए आदेश
रायपुर – प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और बड़े-बड़े गैंग पर नियंत्रण के लिए क्रेक कमांडो टीम का गठन होगा। डीजीपी ने आज आदेश जारी किया है । दरअसल टीम में शामिल होने वाले छग पुलिस के इक्षुक सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों का बायोडाटा मंगाया है। क्रेक टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों को विशेष कमांडो ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। साथ ही इसके लिए सभी कमान्डेंट और जिलों के एसपी को पत्र लिखकर मंगाये बायोडाटा मंगाये जा रहा है।