December 26, 2024

शिक्षक अपने स्वयं के खर्च से लिया टीवी, छात्र – छात्राओ को टीवी के माध्यम से देंगे शिक्षा,शिक्षा के नये आयाम घोर नक्सल क्षेत्र से की शुरूआत, मोहला ब्लाँक मे 280 टीवी के माध्यम करवा रहे है पढाई

0
IMG-20200923-WA0011

संवाददाता- कामिनी साहू 

राजनांदगांव – घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमरी मे आज संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने स्मार्ट टीवी (स्मार्ट क्लास )डिजिटल स्कूल  शुरुआत का लोकार्पण कर शिक्षकों को बधाई देते व स्वंय के रूपये से स्कूल मे टीवी लगाने पर बधाई दिया।
 छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा की स्तर को बढाने अलग – अलग तरीके से कई योजना की शुरूआत और सुविधा उपलब्ध करा रही है लेकिन अभी पूरे देश मे कोरोनो 19  संक्रमित महमारी का कहर बरपाया हुआ है। जिसके कारण स्कूल काँलेज बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा नही हो पा रही है। इन्हीं सभी बातो को ध्यान मे रखते राजनांदगांव जिले के आदिवासी क्षेत्र और घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला मानपुर विधानसभा के सभी स्कूलो के बच्चों को स्कूल मे बुला सके और शिक्षा के स्तर को.बढा सके।  इसके लिए मोहला के शिक्षा विकासखंड के एबीओ राजेंद्र देवागंन सहित मोहला ब्लाँक के शिक्षक, शिक्षिकाओ ने इतिहास रचते अपने – अपने स्कूलो मे शिक्षा के अभिनव नया आचार की पहल करते हुए स्वयं के रूपये लगाकर स्कूलो मे कलर टीवी लगाकर बच्चों को पढाने का बीडा उठाया और टीवी खरीदा और सभी स्कूलो मे लगाकर बच्चों को पढाने का एक नया कदम उठाये है। जो तरीफ के काबिल है छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिला मे मोहला ब्लाँक नंबर 1 है जो स्मार्ट टीवी(स्मार्ट क्लास ) के माध्यम से शिक्षक अब बच्चों को पढाने का काम करेगी। बच्चे टीवी मे देखकर आसानी से पढ पायेंगे। वही ग्रामीण अब बच्चों को स्कूल भेजे और घर पर पढाई करवाये , स्मार्ट टीवी के माध्यम से अब बच्चे को और बेहतर शिक्षा देकर मोहला ब्लाँक के बच्चे अब ब्लाँक ,जिला और प्रदेश मे मोहला ब्लाँक के बच्चों की अलग पहचान बनायेंगी। 
 कोरोनो 19 संक्रमित महामारी के चलते सभी काम के साथ शिक्षा को भी नुकसान हो रहा है लेकिन आज राजनांदगांव जिला के मोहला ब्लाँक के विकासखंड शिक्षा विभाग के 280 स्कूलों मे स्मार्ट टीवी (स्मार्ट क्लास ) डिजिटल स्कूल के माध्यम से बच्चों को पढाने का बीडा उठाया और अभी 137 स्कूलो मे टीवी के माध्यम से पढाई शुरुआत की जा चूकी है मोहला के एबीओ राजेंद्र देवागंन ,डीएमसी भूपेश साहू ,सतीश ब्यौहरौ के मार्ग दर्शक पर ब्लाँक के 279 स्कूलों मे बिना किसी प्रकार के शासन की सहायता लिए आज मोहला ब्लाँक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने स्वयं के खर्च से स्मार्ट टीवी (स्मार्ट क्लास ) की शुरुआत की है जो पूरे प्रदेश मे पहला है जिसकी तारीफ संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने करते कहा की मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र मे एक अलग पहचान बना रही है और आज एक और इतिहास बना लिया है स्मार्ट क्लास के रूप मे आज शिक्षा का स्तर लगातार सुधारे  जा रहे है और आज इस घोर आदिवासी क्षेत्र के बच्चे जिला ,प्रदेश और दूसरे प्रदेश मे बच्चे पढने जा रहे है जो इस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा के नये अभिनव की पहचान मोहला ब्लाँक बना रही है जिस पर सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं और जो टीवी खरीदने वाले जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को बधाई दिया है। संसदीय सचिव इंद्रशाह ने कहा मै पढाई किया हू तो अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी बच्चों को शिक्षा से जोडना लक्ष्य बताया है।स्मार्ट टीवी (स्मार्ट क्लास) डिजिटल स्कूल मे टीवी मे मोबाइल के जरिये पढाई करवायेंगे इस क्लास मे किसी तरह को कोई सिंगनल की जरूरत नही पडेगी ,मोबाइल से कनेंकट कर बच्चों खेल खेल मे भी शिक्षक पढाई करवायेंगे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *