दूल्हे को तीन बार घोड़ी से नीचे गिरता देख दुल्हन ने दरवाजे से लौटाई बारात, बोली- जिंदगी भर….
मध्य प्रदेश| मध्य प्रदेश के कुठौंद थाना इलाके में एक दुल्हन ने दरवाजे पर आई बारात वापस लौटा दी. दरअसल दूल्हा शराब के नशे में इस कदर धुत था कि वह घोड़ी से तीन बार नीचे गिर गया. स्टेज से दुल्हन यह नाजारा देख रही थी. जैसे ही दूल्हा शादी समारोह में पहुंचा, दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. यह घटना 30 जून की है.
बुधवार रात कुठौंद के एक गांव में बारात पहुंची थी. बारात का स्वागत धूमधाम से किया गया. लेकिन जैसे ही दूल्हा शादी के पंडाल में पहुंचा, घोड़ी से नीचे उतरने के दौरान वह तीन बार नीचे गिर गया. लड़की वालों ने उसे उठाया तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. वहीं लड़की ने ये पूरा नजारा अपनी आंखों से देख दिया. जिसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. उसे समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह मामने को तैयार नहीं हुई.