एक्ट्रेस तापसी पन्नू से फिल्म मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी….
मुंबई| तापसी पन्नू बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालांकि फिल्म से अचानक बाहर निकाले जाने का दर्द उन्होंने भी झेला है। अपने हालिया इंटरव्यू में तापसी ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपनी तारीखें उन्होंने बुक कर दी थीं लेकिन ऐन वक्त पर मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई। एक इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला था कि अब वह फिल्म का हिस्सा नहीं है। उन्होंने इस दौरान फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया। रिप्लेस करने के सवाल पर तापसी ने आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरे साथ हुआ है। बस तैयार होके नहीं गई थी, मैंने सिर्फ डेट्स दी थी और उसके बाद मुझे निकाल दिया गया।‘ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे मीडिया के जरिए पता चला था।‘
‘क्या मीडिया में उनके बयान के बाद मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था?’ इस सवाल पर तापसी ने कहा कि ‘जाहिर है उन्होंने मुझे बुलाया और मुझसे मिले। उन्होंने यह नहीं कहा कि क्यों बोल रहो हो और बाकी चीजें, उन्होंने बस माफी मांगी। मेरे बोलने के बाद, वे मुझसे माफी मांगने के लिए मिले लेकिन फिर भी, वे असली कारणों का खुलासा करने से हिचकिचा रहे थे कि ऐसा क्यों किया।‘ साल 2019 में तापसी ने दावा किया था कि उन्होंने फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के लिए तारीखें दे दी थीं लेकिन निर्माताओं ने किसी और को लेने के लिए कहा। मुंबई मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘जब मैंने निर्माताओं से जानने की कोशिश की तो मुझे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई। वे बातचीत को टालते रहे जो बहुत अजीब है।‘ बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अहम किरदार में थे। उस वक्त निर्माता भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने कई एक्टर्स को अप्रोच किया था लेकिन ‘तापसी के साथ कोई कमिटमेंट नहीं था।‘