छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन कार्ड पर टीएस सिंहदेव के नाम के नीचे छपा मुख्यमंत्री, जोरो पर हैं ढाई-ढाई साल वाले कायवाद की चर्चा
जांजगीर| छत्तीसगढ़ में वैक्सीन लगवाने के बाद मिलने वाले वैक्सिनेशन कार्ड पर राज्य के स्वास्थमंत्री टीएस सिंहदेव के नाम के आगे मुख्यमंत्री लिखे होने की वजह से राज्य में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के जांजगीर के सक्ती इलाके में वैक्सिनेशन के बाद जो वैक्सिनेशन कार्ड बाटे गए उसपर राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ स्वास्थमंत्री टीएस सिंहदेव का भी फोटो लगा है लेकिन उनके नाम के आगे स्वास्थ मंत्री की जगह मुख्यमंत्री लिखा है।
वहीँ स्वास्थ विभाग कुछ कार्ड में हुई गलती बता रहा है। लेकिन ये गलती उसवक्त हुई जब छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद टीएस को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा जोरोपर थी। अब इस कार्ड का फोटो लोग सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के दो दो मुख्यमंत्री लिखकर पोस्ट कर रहे हैं जिसके बाद राज्य में नई राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।