88 लाख का गांजा परिवहन करते पुलिस के हत्थे चढा वाहन, आरोपी को दबोचने पुलिस रवाना हुई दिल्ली
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं| आज सुबह 9:30 बजू सूचना मिली की ग्राम घूपसाल के पास एक आयसर सडक किनारे कीचड मे फसी हुई है जिसकी दुर्घटना होने की संभावना पर सूचना की दस्तीक हेतु थाना गैंदाटोला से टीम रवाना हुई घटना स्थल जा कर वाहन क्रमाक एचाआर 55 ए ए 3680 आयसर का निरक्षण किया जिसमे नमक को बोरी दिखी लेकिन जब नमक को बोरी को हटाने पर अंदर रखे 44 पैकेट दिखा जिसमे चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा 10 _ 10 किलो के पैकेट टोटल 1760 किलोग्राम कीमत 88 लाख गांजा को बरामद किया|
वही आयसर गाडी सहित एक करोड 8 लाख रूपये कीमती समान बरामद कर गाडी मे मिली कागजात के आधार पर पुलिस वाहन मालिक के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवानगी हो गई है बडी तादत मे मादक पदार्थ को बरामद करने मे पुलिस ने सफलता हासिल की है।