VIDEO: प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग के खड़गवा स्थित पुल हुआ जलमग्न, कोयला परिवहन के वाहन समेत सभी यातायात हुए अवरुद्ध
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर| सूरजपुर के प्रतापपुर अम्बिकापुर मार्ग के खड़गवा स्थित रपटा पुल जलमग्न हो गया है,,जहा पिछले दो दिनों से रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है,,ऐसे में कोयला परिवहन के वाहन समेत सभी यातायात अवरुद्ध हो गए है,,साथ ही सैकड़ो गांवों का आवागमन भी पिछले 48 घण्टो से बन्द पड़ा है,,वही जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने प्रतापपुर एस डी एम और स्थानीय पुलिस को निगरानी की निर्देश दे दिए है|
,साथ ही जलमग्न रपटा पुल से किसी भी वाहन को आवागमन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है,,गौरतलब है कि चार साल पहले भारी बारिश में करोड़ो की लागत का पुल धराशायी हो गया था ,,जिसके बाद वैकल्पिक रूप से रपटा तैयार किया गया था,,वही अब तक पुल का निर्माण कार्य जारी है,,ऐसे में पिछले चार सालों से रपटा पुल पर बारिश के दिनों में पानी चढ़ जाता है ,,और आवागमन बाधित होते रहते है,,,
बाइट: गौरव कुमार सिंह,,कलेक्टर सूरजपुर