इस राज्य ने रचा इतिहास, 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला बना देश का पहला राज्य
यूपी| यूपी में कोरोना की तीसरी लहर पर लगाम कसने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में यूपी ने इतिहास रच दिया है. यूपी देश में 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अब तक 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. सरकार की तरफ से 1 से 25 जून तक एक करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य रखा था. उसे भी पूरा कर लिया गया है. यूपी में 25 जून को यानी कि सिर्फ एक दिन में ही आठ लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के 85,65,046 और 45 साल से ज्यादा उम्र के 1,80,37,963 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. यूपी में 21 जून के बाद से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में और भी तेजी देखी गई थी.
24 दिनों में लगी एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन
सिर्फ 24 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है वहीं वैक्सीनेशन बूथ को भी बढ़ाकर 10 हजार तक करने की योजना है. यूपी में शहरों के साथ ही गांव में भी वैक्सीनेशन अभियान तेजी के साथ चल रहा है. गांव की पंचायतों, घरों और स्कूलों में भी वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. जिससे सभी को वैक्सीन लगाई जा सके.
जुलाई महीने में सरकार क्लस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन लागू करने जा रही है. जून में हर दिन 7 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का तो वहीं जुलाई में हर दिन 10 से 12 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं अगस्त में हर दिन 12 से 20 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा जा सकता है.