VIDEO: स्कूल के निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के गड्ढे में गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे SDM प्रकाश सिंह राजपूत
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर| सूरजपुर के नया करकोली गांव में स्कूल के निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के गड्ढे में गिरकर तीन साल के बच्चे के मौत के मामले में भैयाथान एस डी एम प्रकाश सिंह राजपूत ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किए,,साथ ही चार लाख रुपए का चेक प्राकृतिक आपदा के तहत आर्थिक सहायता राशि के रूप में दिए,, वही निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के गड्ढों के चारो ओर खुद ही बेरिकेटिंग कर सरपंच सचिव को तत्काल कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए|
देखें वीडियो:
दरअसल प्राथमिक स्कूल के बाउंड्री वाल के लिए पंचायत के द्वारा गड्ढा किया गया था जिसमे बारिश के कारण पानी भरा हुआ था,,वही शुक्रवार को तीन साल का चिराग राजवाड़े खेलते हुए गिर गया था और उसकी मौत हो गयी थी,,,जिससे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है,|