एनएचएम संघ का सामूहिक इस्तीफा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौपा,नियमितीकरण की मांग को लेकर अलग अलग तरह से कर रहे थे प्रदर्शन
संवाददाता – अजय दास
जांजगीर- जिला मुख्यालय में पिछले चार दिन से अपनी मांग नियमितीकरण को लेकर एनएचएम् संघ का प्रदर्शन जारी है| मंगलवार की सुबह होते ही संघ के सभी सदस्य मुख्या चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर पहुंचे, जहाँ के सभी एनएचएम् संघ के सदस्यों ने अपना सामूहिक इस्तीफा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौप दिया| गौरतलब है की पिछले तीन दिनों से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अलग अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे थे। चलते चलते ये आपको जरुर बता दें की पूरे राज्य में करीब 13 हज़ार एनएचएम प्रदेश में कार्यरत थे, वही अगर बात करें जांजगीर जिले की तो यहाँ करीब 330 एनएचएम जिले के अलग अलग स्थानों में अपनी सेवा दें रहे थे। जो मंगलवार को अपना सामूहिक इस्तीफा दें चुके है। इस बारे में जब एनएचएम संघ के सदस्यों से बात की गयी तो उन्होंने कहा की अगर इतने में भी सरकार की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुलती है तो हम गौठानो में जा कर गोबर उठाकर गोबर को बेचेंगे, और गोबर बेचने से जो पैसे मिलेंगे वो मुख्यमंत्री कोष में जमा करवाएंगे। वही अगर बात करें जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तो उन्होंने साफ़ कहा की मैंने सभी कर्मचारियों से अपने कार्य में वापस लौटने का आग्रह किया था लेकिन सभी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।